किस पर मुकद्मंा दर्ज होने से बौखलाएं कांग्रेसी, जानिए पूरी खबर

Haridwar Latest News Politics Roorkee social

केंद्र सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ झूठा मुकद्मा दर्ज कराए जाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया। कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन प्रेषित कर सीबीआई द्वारा हरीश रावत के खिलाफ दर्ज कराए गए मामले को तत्काल वापस लेने, कैबिनेट मंत्री हरकसिंह रावत को मंत्रिमण्डल से बर्खास्त करने की मांग की। धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष सुशील राठी ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार हिटलरशाही के रास्ते पर चल रही है। सीबीआई का दुरूपयोग कर राजनीतिक विरोधियों को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है। पूरे देश में अराजकता का माहौल है। केंद्र सरकार को जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेता राजनैतिक द्वेष भावना से कार्य कर रहे हैं। स्टिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ झूठा मुकद्मा दर्ज कराया गया है। जबकि हरीश रावत सरकार को गिराने के लिए पूरा षड़यंत्र भाजपा के इशारे पर रचा गया। उन्होंने कहा कि भाजपा में जरा सी भी नैतिकता बची है तो कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को मंत्रिमण्डल से बर्खास्त करे।
जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने कहा कि भाजपा नेताओं के इशारे पर हरीश रावत सरकार गिराने के लिए कुचक्र रचा गया। जिसे जनता अब अच्छी तरह समझ चुकी है। विरोधी दलों के नेताओं को दबाने के प्रयास में लगी केंद्र सरकार के इशारे पर सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ ही झूठा मुकद्मा दर्ज कर दिया। जिसे कतई सहन नहीं किया जाएगा। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि जनसमस्याओं के समाधान में विफल केंद्र सरकार लोगों का ध्यान हटाने के लिए विरोधी दलों के नेताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करा रही है। उन्होंने कहा कि हरीश रावत के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकद्मे को तत्काल वापस लिया जाए। वरना कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर आन्दोलन करेंगे। नईम कुरैशी व रफी खान ने कहा कि विरोधी दलों के नेताओं को दबाने की केंद्र सरकार की नीति को कतई सहन नहीं किया जाएगा। सीपी सिंह ने कहा कि राजनीतिक विरोधियों को झूठे मामले में फंसाने की नीति अपनाकर केंद्र सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। विशाल राठौर ने कहा कि यदि केंद्र सरकार ने हरीश रावत पर दर्ज कराए गए मुकद्मे को वापस नहीं लिया तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। धरना प्रदर्शन करने वालों में विकास चैहान, राकेश, मो.यासीन, मनीष कर्णवाल, रूपेंद्र तोमर, गुलफाम, ओपी चैहान, जिला पंचायत सदस्य रोशनलाल, रश्मि चैधरी, अमरदीप रोशन, किरणपाल बाल्मिीकि, बीना आनन्द, पुरूषोत्तम शर्मा, बीना कपूर, रवि बासु, नसीम अहमद, दीपक, यासीन खान, चैधरी बलजीत सिंह, प्रवीण सूर्या, संदीप गौड़, गुलबहार खान, रवि बहादुर इंजीनियर, राजवीर सिंह, कैलाश भट्ट, दीपक जखमोला, आकाश भाटी आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *