व्यापारियों पर दर्ज मुकद्में वापसी को सेवादल ने दिया अल्टीमेटम

Haridwar Latest News Politics Roorkee

हरिद्वार। मकर संक्रांति स्नान पर कुंभ मेले का नोटिफिकेशन जारी करने की मांग को लेकर यात्रा निकालकर शाही स्नान करने वाले व्यापारियों पर दर्ज हुए मुकदमे के विरोध में कांग्रेस सेवादल मुखर हो गयी है। सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने शासन प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया। सेवादल कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया।
इस दौरान उन्होंने मांग की 30 दिनों के अंदर यदि व्यापारियों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए गए तो कांग्रेस सेवादल हरिद्वार कोतवाली व देहरादून के गांधी पार्क में विरोध में धरना देगी।
कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा कि कुंभ मेले का नोटिफिकेशन जारी करने की मांग पर व्यापारियों पर मुकदमे दर्ज करने का वो पुरजोर विरोध करते हैं। व्यापारियों ने केवल मेले का नोटिफिकेशन जारी करने की मांग करके कौन सा बड़ा अपराध कर दिया। उन्होंने केवल शांतिपूर्ण तरीके से सरकार के सामने अपनी मांग रखी। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे पर बड़ा कार्यक्रम हरिद्वार में होता है, साधु संतों की शोभायात्रा निकलती है और कई बड़े कार्यक्रम हरिद्वार में हो रहे हैं लेकिन उसमें कोई कार्यवाही प्रशासन नहीं करता। व्यापारियों से सरकार को इतनी एलर्जी क्यों है इसका वह जवाब चाहते हैं। कांग्रेस सेवादल हरिद्वार के व्यापारियों के साथ है। व्यापारियों पर दर्ज हुए मुकदमों पर सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नही हटेंगे।
इस दौरान कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल राठौर, आर्यन राठौर, आशीष शर्मा, मनोज, महेंद्र, नीलम शर्मा, ओमप्रकाश, राशिद सलमानी और मोहन समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *