देसंविवि व गायत्री विद्यापीठ के विद्यार्थी ने अंतर्राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में जीता रजत पदक

Education Haridwar Latest News Roorkee social Sports

हरिद्वार। विगत दिनों देहरादून में हुए अंतर्राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में देवसंस्कृति विवि की ज्योति व गायत्री विद्यापीठ के छात्र रोहित यादव ने अपने-अपने आयु वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर हरिद्वार का नाम रोशन किया है। ज्योति ने कोकिलासन, वृश्चिकासन आदि कठिन आसनों का प्रदर्शन किया, तो वहीं रोहित द्वारा पूर्ण नटराजासन, कंदपीड़ासन, लिकारासन आदि आसनों को देखकर निर्णायकों ने बहुमत से द्वितीय स्थान के लिए चुना। इन विद्यार्थियों को योगधाम संस्थान ऋषिकेश के पद्मश्री स्वामी भरत भूषण, देहरादून के मेयर सुनील उनियाल आदि अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न एवं नगद राशि भेंटकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि कोचद्वय राकेश वर्मा व सुनील यादव के नेतृत्व में विवि व गायत्री विद्यापीठ का दल गया था।
शांतिकुंज पहुंचने पर शुक्रवार को इन विद्यार्थियों को अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय डॉ. प्रणव पण्ड्या व शैलदीदी ने शुभाशीष देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कुलाधिपति डॉ. पण्ड्या ने कहा कि तन को अनुशासन से बांध कर मानसिक स्थिरता के साथ किया गया अभ्यास पूर्णता तक पहुंचाता है। शैलदीदी ने कहा कि विवि व गायत्री विद्यापीठ के वातावरण में बच्चो को सदैव आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या, शांतिकुंज व्यवस्थापक शिवप्रसाद मिश्र, योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेश लाल वर्णवाल सहित विवि व शांतिकुंज परिवार ने इन विद्यार्थियों की जीत पर बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *