जमदग्नि पब्लिक स्कूल में रही राष्ट्रीय खेल दिवस की धूम;खेल प्रतियोगिता में छात्रों ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा

Haridwar Sports

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जमदग्नि पब्लिक स्कूल में कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को स्कूल के प्रधानाचार्य ने ट्रॉफी और मेडल बनाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर अभिषेक जमदग्नि ने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। स्कूल के बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी हमारे पाठ्यक्रम का अहम हिस्सा है।

स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती मीनू शर्मा ने बच्चो को खेलों से जुड़े शारीरिक लाभ का जिक्र करते हुए कहा कि खेलों से श्रारी स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। वहीं स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के अधिकारी सुमित ठाकुर ने बच्चों को राष्ट्रीय खेल दिवस का महत्व समझाया। उन्होंने उपस्थित बच्चो को हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद की जर्मनी ओलंपिक की घटना का एक वर्णन भी सुनाया। साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अगले साल से राष्ट्रीय खेल दिवस पर जम्दग्नि पब्लिक स्कूल के तीन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को स्व० यशपाल ठाकुर स्पोर्ट्स अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम के अंत में खेल प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को स्कूल के डायरेक्टर अभिषेक जमदग्नि द्वारा ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया। खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में अमित गुप्ता, रितिक शर्मा, सार्थक ठाकुर नरेंद्र सिंह, मनीषा नेगी, वीरेंद्र सिंह, विनायक सोनाली जोशी आदि स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *