सरकार पर व्यापारियों ने लगाया विरोध को सत्ता के मद में कुचलने का आरोप

Haridwar Latest News Politics Roorkee social

हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहाकि सत्ता पक्ष के दवाब में एक पक्षीय कार्यवाही कर मुकदमे किये जा रहे हैं। जबकि सैंकड़ों कार्यक्रम सत्ता पक्ष के हुए। कई जगह पर कार्यक्रमांे से जाम तक लगा, लेकिन उन पर प्रसाशन मौन रहा। सिर्फ गंगा बंदी पर कुछ व्यपारियों द्वारा सांसद निशंक पर आरोप लगाना ही इस मुकदमे का कारण है। क्योंकि सांसद लापता हैं। हरिद्वार के लिए न तो वो कोई कार्य करते हंै न ही यहां कभी उपस्तिथ रहते हैं। उनके खिलाफ बोलना उन्हें अच्छा नहीं लगता। जिसका उपहार उन्होंने व्यापारियों पर मुकदमे के रूप में दिया है। लेकिन हम कानून के दायरे में रह कर ही कार्य करते आये हैं और भी कानून के दायरे में रहकर संघर्ष जारी रखेंगे।
शुक्रवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष नीरज सिंघल एव महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहाकि सत्ता हो या विपक्ष कोई भी लाॅकडाउन का पालन नहीं कर रहा। जगह जगह सोशल डिस्टेंसिंग का उल्घंन कर सभाएं, बैठकंे किए जा रहे हैं। सत्ता पक्ष के लोगों को छोड़कर प्रशासन भेदभाव करते हुए अन्यों पर मुकद्में दर्ज कर रहा है। उन्होंने कहाकि सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज दबाने के लिए ऐसे कार्य किये जा रहे हैं। जो सीधा-सीधा लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने कहाकि सरकार की इस दमनकारी नीति के खिलाफ अगर कोर्ट जाना पड़ेगा तो हम उससे भी पीछे नहीं हटेंगे। नाथीराम सैनी व जितेंद्र चैरसिया ने कहाकि सिर्फ और सिर्फ जनविरोध नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने पर अन्याय किया जा रहा है। व्यापारियों व आम जनमानस की आवाज को दबाया जा रहा है। उन्होंने कहाकि भेदभाव और दवाब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *