भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल के ऑडियो वायरल पर शुगर मिल के मुख्य महाप्रबंधक सुरेश शर्मा बोले- मिल ओर विधायक के बीच कोई विवाद नहीं

big braking dehradun Haridwar Latest News Main News political Politics Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
झबरेड़ा विधानसभा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल के ऑडियो वायरल होने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। सोमवार को धनश्री एग्रो प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड शुगर मिल इकबालपुर के मुख्य महाप्रबन्धक सुरेश शर्मा ने भाजपा विधायक के समर्थन में एक पत्र जारी किया है। पत्र में उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल की ऑडियो वायरल हो रही है, जिसमें वह मिल के एक अधिकारी से तल्ख लहजे में बात कर रहे हैं, लेकिन भाजपा विधायक देशराज और मिल प्रबन्धन में किसी तरह का कोई विवाद नहीं है। जैसा कि उन्हें जानकारी मिली है कि मिल के एक अधिकारी और विधायक के बीच गलत फहमी हो गयी थी, लेकिन इस तरह का कोई भी विवाद नहीं है। मिल प्रबंधन ने पत्र के माध्यम से साफ किया कि भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल क्षेत्र के सम्मानित विधायक है, जिनका मिल प्रबन्धन आज भी उतना ही सम्मान करता है, जितना अन्य जनप्रतिनिधियों का।
ज्ञात रहे कि एक दिन पूर्व भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल का शुगर मिल के एक अधिकारी के साथ धमकी भरा ऑडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद उत्तराखण्ड की राजनीति में भूचाल आ गया था। दअरसल भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने विधानसभा में भी किसानों के गन्ना भुगतान और किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया था। वहीं इस बाबत देशराज कर्णवाल ने कहा कि वो हमेशा मील प्रबन्धन और किसानों की आवाज़ को विधानसभा में प्रमुखता से उठाते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *