आयोग सचिव ने समीक्षा अधिकारी को निलंबित किया

Crime dehradun Haridwar Latest News Roorkee uttarakhand

हरिद्वार। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग सचिव राजेन्द्र कुमार ने बताया कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा उत्तराखण्ड सचिवालय, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2016 के घोषित चयन परिणाम 30 जनवरी को किए गए थे। जिसमें उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग में समीक्षा अधिकारी के पद पर चयनित कुलदीप कुमार राठी, पुत्र ऋषिपाल सिंह निवासी ग्राम व पो. नारसनकलां थाना मंगलौर, हरिद्वार को जिलाधिकारी, हरिद्वार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार द्वारा प्रेषित चरित्र सत्यापन के आधार पर नियुक्ति पत्र प्रेषित किया गया था। कुलदीप राठी द्वारा समीक्षा अधिकारी के पद पर 27 दिसम्बर 2019 को कार्यभार ग्रहण किया गया था। वर्तमान समय में वह 10 फरवरी 2020 से चिकित्सा अवकाश पर हैं।
इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल द्वारा प्रेषित के अनुसार कुलदीप कुमार राठी को धारा 420, 120बी, 201 के तहत 25 फरवरी 2020 को गिरफ्तार किया गया है। कुलदीप कुमार राठी को न्यायालय द्वारा 10 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भी रखा गया है।
इस कारण उŸारांचल सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली, 2003 के नियम 4 (3) (क) के प्राविधान के अन्तर्गत कोई सरकारी सेवक यदि वह 48 घंटे से अधिक की अवधि के लिए अभिरक्षा में निरुद्ध किया गया हो उस पर कार्यवाही का प्रावधान है। बताया कि कुलदीप राठी को 26 फरवरी 2020 से निलम्बित करते हुए विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *