तलवार से युवक पर किया था हमला;पुलिस ने चिन्हित कर धर दबोचा;अन्य आरोपियों की तलाश जारी

Crime Haridwar

हरिद्वार। होली के त्योहार पर दो पक्षों में हुए झगड़े में तलवारबाजी कर दहशत फैलाने के आरोपी को कनखल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। आरोपित नेे 1 साल पहले से ही होली के दिन अपने दुश्मन को ठिकाने लगाने की साजिश रची थी। हालांकि हमले में पीड़ित बच गया।

बता दें कि बीते कल कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर चौकी क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें एक युवक तलवार चलाता नजर आ रहा था। इस युवक ने सामने खड़े युवक पर तलवार से हमला किया। लेकिन हमले मेे युवक किसी तरह बच गया। वीडियो के वायरल होने के बाद जगजीतपुर चौकी पुलिस ने आरोपी को ढूंढना शुरू किया तो जांच की सुई इलाके के ही रहने वाले शानू सरदार तक जाकर रुकी।
इस मामले में जगजीतपुर चौकी पुलिस ने शानू सरदार सहित कुल 6 आरोपियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने शुक्रवार सुबह मुख्य आरोपी शानू सरदार को गिरफ्तार कर लिया।

बताया जा रहा है कि शानू सरदार और विपक्षियों के बीच एक साल पुराना विवाद चल रहा था। जिसे देखते हुए पिछली होली का बदला इस होली पर लिया जाना तय किया गया था। जिसके बाद शानू,अपने साथियों के साथ तलवार आदि लेकर युवक की हत्या करने के इरादे से उसके इलाके में गया था। इस दौरान दोनों गुटों के बीच मारपीट भी हुई थी। पुलिस ने इस मामले में फिलहाल शानू सरदार को गिरफ्तार कर तलवार को भी बरामद कर लिया है। जिसे लहरा कर सुमित की हत्या की जानी थी। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *