बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। चार बच्चों के बाप ने अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़कर दूसरी शादी रचा ली। इसका पता चलते ही महिला ने अपने पति व उसकी दूसरी पत्नी के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई करने की मांग है। मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक लक्सर क्षेत्र के बाड़ीटीप गांव निवासी एक महिला ने लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी शादी 10 मार्च 2011 में बाड़ीटीप गांव निवासी तस्लीम के साथ हुई थी। महिला ने बताया कि तस्लीम से उसके चार बच्चे हैं। पति बाहर काम करता है। आरोप है कि उसका पति तस्लीम पिछले करीब दो माह से घर नहीं आ रहा था। जिसके चलते महिला और उसके परिजनों (ससुराल पक्ष) ने उसकी खोजबीन शुरू की तो पता चला कि उसने दूसरी शादी कर ली है। वह पिछले दो महीने से चंबा, जिला टिहरी में अपनी दूसरी पत्नी के साथ रह रहा है।
पीडि़त महिला का आरोप है कि दूसरी शादी का विरोध करने पर उसके पति तस्लीम और उसकी दूसरी पत्नी गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।