दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
12 अप्रैल को खजूरी स्थित पेट्रोल पंप से लूट करने वाली घटना का झबरेड़ा पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए घटना में लूटी गई नगदी, बाइक, कपड़े, मोबाइल व 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर लिया था, इस घटना का एक आरोपी तभी से फरार चल रहा था, जिसे झबरेड़ा पुलिस ने एक सूचना पर झबरेडी कला के पास निर्माणाधीन रेलवे लाइन से गिरफ्तार कर लिया।
झबरेड़ा थानाध्यक्ष रविन्द्र शाह ने बताया कि पिछले लंबे समय से फरार चल रहा सोरण पुत्र पुष्पेंद्र उर्फ सुक्खा निवासी बोपाड़ा थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर द्वारा लूट की योजना बनाकर अपने अन्य दो साथियों के साथ 12 अप्रैल को विक्रांत एंड कार्तिक पेट्रोल पंप खजूरी पर सेल्समैनों से तमंचे की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद 28 अप्रैल को झबरेड़ा पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को माल समेत गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया था, जबकि सोरण पुत्र पुष्पेंद्र उर्फ सुक्खा निवासी बोपाडा फरार चल रहा था। शनिवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि फरार सोरण नव निर्माणाधीन रेलवे लाइन पुलिया बहद झबरेडी कलां के पास है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सोरण को बताए गए स्थान से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से 8390 की नगदी व एक अदद तमंचा, 1 जिंदा कारतूस 315 बरामद किया। सोरण पर पूर्व में भी झबरेड़ा व अन्य कई थानों में मुकदमे दर्ज है। पुलिस सोरण पर गुंडा एक्ट की कारवाई की तैयारी कर रही है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रविन्द्र शाह, कॉन्स्टेबल नूरहसन व सोनू कुमार शामिल रहे।
