जब मम्मी,पापा को अब्बू-अम्मी बोलने लगा बच्चा;अभिभावक ने डीएम से की शिकायत

dehradun Education

उत्तराखंड में भी कक्षा दो की एक किताब को लेकर विवाद गहराने लगा है। मामला किताब में अब्बू-अम्मी लिखने से जुड़ा है। जिसको लेकर एक अभिभावक ने देहरादून डीएम को एक शिकायत पत्र लिखकर आपत्ति दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि इस किताब को पढ़ने के बाद उनका बेटा भी अपने पेरेंट्स को अब्बू अम्मी कहकर संबोधित कर रहा है। अब मामले में डीएम सोनिका सिंह ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को जांच के लिए कहा है।

दरअसल, देहरादून निवासी मनीष मित्तल ने जिलाधिकारी सोनिका सिंह को लिखित शिकायत देकर कहा कि उनका बेटा कक्षा दो में पढ़ता है, वो अचानक उन्हें अब्बू और अपनी मम्मी को अम्मी कहने लगा है। शिकायत में कहा गया है कि छात्र की कक्षा दो की गुलमोहर 2 नाम की अंग्रेजी की किताब में एक अध्याय में मम्मी पापा को अब्बू अम्मी लिखा गया है और इसे पढ़कर अब उनका बेटा भी बोलचाल में बदलाव कर रहा है।

जब बच्चे ने अपनी किताब उन्हें दिखाई तो वो भी चौंक गए। इसके बाद अभिभावक ने मामले को लेकर जिलाधिकारी सोनिका सिंह से शिकायत की। मामले में जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने सीईओ को जांच करने के लिए कह दिया है।

उधर, दूसरी तरफ शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी का कहना है कि इस मामले का परीक्षण करवाया जाएगा, उसके बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा। उधर, अभिभावकों ने इस किताब पर आपत्ति जताते हुए आक्रोश व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *