फाइनेंस कर्मी से लाखों का बैग छीनकर बदमाश हुए फरार

Crime Haridwar

रिपोर्ट :- गणेश वैद

हरिद्वार। बिना नंबर की बाईक पर आए बदमाश फाइनेंस कर्मचारी का नोटों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। बदमाश संख्या में तीन बताए जा रहे हैं। दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से हड़कंप मच गया। फाइनेंस कर्मचारी की ओर से अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लक्सर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस बदमाशो की तलाश में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक गजेंद्र सिंह निवासी नगला,हाथरस उत्तर प्रदेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह लक्सर स्थित भारत फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड कम्पनी में नौकरी करता है। उनकी कंपनी ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को समूह बनाकर ब्याज पर पैसा उपलब्ध कराती है। इसी के चलते वह

कुड़ी भगवानपुर व बालावाली क्षेत्र में रिकवरी के लिए गया था। वापिसी में जब वह बाइक से लक्सर वापस लौट रहा था, तभी रास्ते में कुड़ी नेतवाला तिराहे के निकट उसका फोन बजने पर वह फोन सुनने के लिए रुका। इसी बीच बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सवार होकर आए तीन युवकों ने पीछे से उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया। जिससे वह नीचे गिर गया। इसी का फायदा उठाकर बाइक सवार युवक उसका बैग लूट कर फरार हो गए।

बैग में एक लाख 74 हजार 800 रुपये की नगदी, एक टैबलेट फोन तथा कंपनी से संबंधित अन्य दस्तावेज थे। 

रिकवरी एजेंट की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *