गोलीकांड के आरोपित बदमाश चढ़े पुलिस के हाथ

big braking Crime dehradun Latest News

देहरादून। बीते रोज बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या के बाद पुलिस द्वारा की गई चेकिंग और नाकेबंदी में पुलिस ने दो आरोपियों को रायपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करने के साथ ही आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटी गई स्कूटी भी बरामद कर ली है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपी से पूछताछ की जा रही है। एक आरोपी अभी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश जारी है।


बता दंे कि शनिवार को राजधानी देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में हुई हत्या की घटना के बाद घटना में शामिल आरोपी अपनी होंडा सिटी कार को छोड़कर मौके से एक स्कूटी लूटकर फरार हो गए थे। घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों को निर्देश देते हुए आरोपियों के सर्च अभियान की कमान स्वयं संभाली। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने नगर और देहात क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस की नाकेबंदी से आरोपी लूटी गई स्कूटी को देहात क्षेत्र में छोड़ भाग गए, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि विकासनगर गोलीकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जिले के सारे नाको में सघन चेकिंग की जा रही थी। आरोपियों के रायपुर थाना क्षेत्र में होने की लोकेशन मिलने के बाद पुलिस के साथ खुद घेराबंदी की। दो आरोपियों को रायपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। साथ ही एक आरोपी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश जारी है।


बताते चलें कि बीते दिन विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में 60 साल के बुजुर्ग व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस हत्या के पीछे जमीनी विवाद बता रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *