बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। देहरादून परीक्षा देने गया हरिद्वार का एक युवक रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया है। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट पथरी थाने में दर्ज कराई है। पुलिस व परिजन युवक की तलाश में जुटे हुए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक थाना पथरी क्षेत्र के अंबुवाला गांव निवासी बृजेश कुमार ने अपने बेटे जितेन्द्र कुमार (27 वर्ष) की गुमशुदगी थाने में दर्ज कराते बताया कि उसका बेटा बीते 18 मार्च की सुबह करीब 8 बजे घर से यह कहकर निकला था कि वह देहरादून में एक परीक्षा देने जा रहा है। दोपहर 12 बजे उसकी पत्नी राधिका से अंतिम बार फोन पर बात हुई जिसमें जितेन्द्र ने बताया कि वह देहरादून के इन्द्रेश हॉस्पिटल के पास खाना खा रहा है और परीक्षा के बाद दोबारा संपर्क करेगा। इसके बाद से जितेन्द्र का मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया और वह अब तक घर नहीं लौटा है। कड़ी प्रयास के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई।
पथरी थाना अध्यक्ष मनोज नौटियाल का कहना है कि देहरादून पुलिस की मदद से इन्द्रेश हॉस्पिटल क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मोबाइल लोकेशन ट्रेस किया जा रहा है।
युवक का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही युवक को बरामद कर लिया जाएगा।