कनखल में ज्वैलरी शोरूम में चोरी का हुआ खुलासा;तीन गिरफ्तार,दो आरोपी महिलाओ की तलाश

Crime Haridwar

हरिद्वार। बीती 2 मई को कनखल के एक ज्वैलरी शोरूम में दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो आरोपित महिलाओ को पुलिस तलाश रही है। चोरी किया हुआ सामान बरामद कर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि सर्वप्रिय विहार हाल निवासी थाना कनखल आशा सपरा ने 2 मई को उनके ज्वैलरी शोरूम में ग्राहक बनकर आए कुछ अज्ञात चोरों द्वारा दिनदहाड़े ज्वैलरी चोरी की घटना को अंजाम देने संबंधी मुकदमा दर्ज कराया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे फुटेज, मुखबिर तंत्र, मैन्युअल पुलिसिंग समेत अथक प्रयास कर बैरागी कैम्प घुड़सवार पुलिस लाईन के पास से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शातिर गिरोह के 03 आरोपितों को चोरी की ज्वैलरी व घटना में प्रयुक्त 02 स्विफ्ट कार समेत दबोचा लिया। जबकि घटना में शामिल 02 महिला आरोपितों कीं तलाश जारी है।

गिरोह ऐसे देता था घटनाओं को अंजाम
बताया कि गिरोह शादी समारोह आदि में घूमने के बहाने जाते हैं। वहां लोगों में किसी ना किसी बहाने से घुल मिल जाते हैं और पलक झपकते ही इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे देते हैं। गिरोह द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इस प्रकार की लगभग 18 वारदात करने की घटनाओं को कबूला गया है। जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी एकत्रित की जा रही है।
पुलिस ने आरोपितों के पास से ज्वैलरी शोरूम से चोरी किया गया सारा सामान बरामद कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम साजिद पुत्र सलीम, नाजिम पुत्र रहमान खां, मंसूर पुत्र शमसुद्दीम निवासीगण सेक्टर 11 एच ब्लॉक केला देहात थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद उ.प्र. बताए। जबकि फरार आरोपितों में रुकसाना पत्नी जाहिद व लाली पत्नी शमशुद्दीन निवासीगण सेक्टर 11 एच ब्लॉक केला देहात थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद उ.प्र. हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *