शोरूम का ताला तोड़ चुराए थे मोबाइल, पहुंचे सलाखों के पीछे

Crime Haridwar Latest News Roorkee uttarakhand

मोबाइल चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, एक फरार
बबलू सैनी/रूड़की

हरिद्वार। भगवानपुर थाना प्रभारी संजीव थपरियाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए शातिर मोबाइल चोरों के गैंग को पुलिस ने शुक्रवार को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। चार शातिर चोरों ने मोबाइल शोरूम का ताला तोड़कर लाखों की कीमत के मोबाइल फोन चोरी कर लिया थे। पुलिस टीम ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। आरोपियों की निशानदेही पर 21 स्मार्टफोन, 23 कीपैड, 23 एयरफोन, एक सीसीटीवी कैमरा, चार पावर बैंक, छह चार्जर,13 डाटा केबल, ब्लू टूथ और आठ बंडल ग्लास बरामद किए गए है।
31 दिसंबर की रात्रि शहनाज पुत्र सलेमान निवासी रायपुर थाना भगवानपुर के शोरूम में लाखों के मोबाइल चोरी हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। थाना प्रभारी संजीव थपरियाल ने पुलिस टीम गठित कर आसपास के क्षेत्रों की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। जिसके बाद बदमाशों को चिंहित किया और उनको पकड़ने के लिए जाल बिछाया। गुरुवार की देर रात्रि चेकिंग के दौरान रोहालकी की तरफ से सढ़ेडी गांव की ओर जा रहे एक मोटर साइकिल पर सवार तीन युवकों को पुलिस ने रूकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही तीनों भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने पीछा कर तीनों को पकड़ लिया। सख्ती से पूछताछ की गई तो मोबाइल चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम प्रवीण पुत्र ब्रजेश, जानी पुत्र महेंद्र, सन्नी पुत्र सुरेश निवासी ग्राम सढेडी थाना भगवानपुर बताए। तीनों एक ही गांव के निवासी बताए गए। जबकि चैथा आरोपी मंगलेश पुत्र बख्तावर भी चोरी की घटना में शामिल होना पाया गया। मंगलेश भी आरोपियों के गांव का रहने वाला है। पुलिस फरार आरोपी मंगलेश की तलाश में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि शोरूम में चोरी करने वाले चोरों ने कीमती मोबाइल फोन को चोरी करने के बाद खेतों में छिपा दिया था। पुलिस ने जब चोरों से पूछताछ की तो उन्होंने मोबाइल छिपाने के स्थान का पता बताया। पुलिस चोरों को साथ लेकर खेतों में गई और चोरी किए सामान को बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज की उनका चालान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *