बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। ईद के दिन मंगलौर क्षेत्र में फिलिस्तीनी झंडा लहराने का वीडियो वायरल करना कुछ असामाजिक तत्वों को महंगा पड़ा। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी युवकों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक बीती 31 मार्च को कस्बा मंगलौर मे ईद के दिन कुछ बेखौफ युवकों द्वारा फिलिस्तीन का झंडा लहराते हुए उसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। घटना से क्षेत्र का सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने का भी खतरा था। वायरल वीडियो जैसे ही एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के संज्ञान में आया, तभी उन्होंने पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। वायरल वीडियो में दिख रहे आरोपी युवकों की पहचान कर पुलिस ने आज तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपियों रिफाकत पुत्र शौकत निवासी मौ0 कटहेडा, मौ0 जावेद पुत्र नफीस व इरफान पुत्र अब्दुल बली निवासी मौ0 लालबाडा कस्बा थाना मंगलौर के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।