मामूली कहासुनी पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक दर्जन महिलाएं-बच्चे जख्मी

Crime Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र के जियापोता गांव में मामूली कहासुनी के बाद उपजा विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात दो पक्ष आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडों के साथ एक-दूसरे पर हमला कद दिया। इस घटना में कई लोगों को गंभीर चोट भी आई हैं। जिन्हें ग्रामीणों की मदद से अस्पताल में भर्ती किया गया है। उधर, ग्रामीणों ने मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना कनखल थाना क्षेत्र के जियापोता गांव की है। शुक्रवार देर रात दो पक्ष मामूली कहासुनी के बाद आमने-सामने आ गए। कुछ ही देर में मामला कहासुनी से हाथापाई में बदल गया। ग्रामीणों का कहना है कि देर रात चाऊमीन की दुकान पर दो पक्षों में मामूली कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद एक पक्ष द्वारा जो कि भीम आर्मी से जुड़े हुए हैं, उन्होंने कश्यप समाज के दूसरे पक्ष के घर में घुसकर लाठी-डंडों से लैस होकर मारपीट की। घटना में परिवार में 10 से 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी। जबकि, पुलिस ने मामले में अभी तक एक्शन नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करें। अगर, जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है तो कश्यप समाज द्वारा इस मामले में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस मामले में हरिद्वार सीओ सिटी पूर्णिमा गर्ग का कहना है कि देर रात जियापोता गांव में दो पक्षों में खूनी संघर्ष की सूचना कनखल थाने पर मिली थी। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया गया। घटना में चाऊमीन की दुकान पर दो पक्षों में मामूली बात पर कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसमें आगे की जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके हिसाब से दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल, मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप अख्तियार कर लिय था। मौके पर दो पक्षों द्वारा जमकर बवाल काटा। इस खूनी संघर्ष में महिलाओं और बच्चों को भी गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, पुलिस इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *