ढाई लाख की स्मैक के साथ महिला सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार

Crime Rishikesh

ऋषिकेश। ड्रग तस्करों के खिलाफ कार्यवाही मेे जुटी उत्तराखंड पुलिस लाख कोशिशों के बावजूद भी ड्रग्स के धंधे पर अंकुश नहीं लग पा रहा। “तू डाल डाल, मै पात पात” की कहावत पर चलते हुए ये शातिर नशा तस्कर अपने इरादों को अंजाम तक पहुंचाने में दिन रात जुटे हुए है। बीते गुरुवार ऋषिकेश पुलिस ने 60 ग्राम स्मैक के साथ एक महिला सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक नशे की तस्करी को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाकर मनसा देवी फाटक के पास से एक महिला सहित तीन अभियुक्तों को धर दबोचा। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से 60 ग्राम स्मैक बरामद की गई। जिसकी कीमत अन्तरराष्ट्रीय बाजार में करीब ढाई लाख रुपए बताई जा रही है। अभियुक्तों द्वारा ड्रग तस्करी में इस्तेमाल रॉयल इनफील्ड बुलेट नंबर UP11CC1799 तथा होंडा ग्रैजिया स्कूटी नंबर UK 14E 3039 को भी पुलिस ने सीज कर दिया है।

पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने नाम राधेश्याम पुत्र रामकुमार निवासी मारीदीन दारपुर थाना ननौता जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश,आलोक पुत्र वकील साहब निवासी गली नंबर 2 गुमानीवाला ऋषिकेश देहरादून व रिंकू देवी उर्फ ममता पत्नी वकील साहब निवासी गली नंबर 2 गुमानीवाला ऋषिकेश देहरादून बताए है। तीनो अभियुक्तों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

कम लागत अधिक मुनाफा

पकड़े गए अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि आजकल ऋषिकेश में कावड़ यात्रा के चलते काफी संख्या में कांवड़िए और यात्री पर्यटक आते हैं। जिसे देखते हुए स्मैक को सहारनपुर से सस्ते दामों पर मंगवा कर यहां ऋषिकेश के कैंपिंग राफ्टिंग एरिया एवं अन्य जगहों पर ऊंचे दामों पर बेचते हैं जिससे अच्छा मुनाफा हो जाता है। पकड़े गए अभियुक्तों में महिला अभियुक्त रिंकू देवी उर्फ ममता पर पहले से भी एनडीपीएस एक्ट का एक मामला ऋषिकेश कोतवाली में दर्ज है।

अभियुक्तों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश केआर पांडे,उप निरीक्षक चौकी प्रभारी श्यामपुर जगत सिंह,कॉन्स्टेबल सचिन सैनी,काo संदीप छाबड़ी,काo विकास,काo कुलदीप,काo नीरज,काo शीशपाल,काo नंदकिशोर,महिला काo कविता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *