पम्पलेट/पोस्टर बांटकर लोगों को यातायात के नियमों से अवगत करा रहे यातायात निरीक्षक अकरम खान

Roorkee

दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता

यातायात पुलिस द्वारा शहर में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं। इसके अलावा लोगों को पोस्टर व पम्पलेट के माध्यम से यातायात के नियमों और दुपहिया वाहन चालकों को हेल्मेट पहनने के सम्बन्ध में जागरूक किया जा रहा हैं।
यातायात निरीक्षक अकरम खान इस जागरूकता अभियान की कमान संभाले हुये हैं। आज उन्होंने अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों के साथ सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बोट क्लब के नजदीक चैकिंग अभियान चलाया और आने-जाने वाले वाहन चालकों को बैनर/पोस्टर के जरिये यातायात के नियमों की जानकारी दी। साथ ही बताया कि मनुष्य का जीवन बड़े सौभाग्य से मिलता हैं और यदि सड़क पर चलते समय हम सजग रहे तो होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकता हैं। इस दौरान उन्होंने लोगों को पम्पलेट/पोस्टर के जरिये जागरूक करने का काम किया। साथ ही दुपहिया वाहन चालकों को हेल्मेट लगाकर चलने के लाभ बताये। उन्होंने कहा कि व्यक्ति का सिर सबसे कमजोर होता हैं। यदि वाहन चालक द्वारा हेल्मेट पहना हुआ हैं तो वह सुरक्षित घर पहुंचा सकता हैं। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को जीवन एक बार मिलता हैं, इसे लापरवाही से न जीये और साथ ही अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *