दो शातिर फर्जी जागरण की रसीद काटने पहुंचे दएसपी देहात कार्यालय, गिरफ्तार

big braking Crime Haridwar Latest News Roorkee

हरिद्वार। जागरण के नाम पर फर्जी रसीद काटने वाले उत्तर प्रदेश के दो शातिर व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में एसपी देहात ने सफलता हासिल की है। पुलिस पकड़े गए दोनों शातिरों से अब पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस ने आरोपितों के पास से चंदे की रसीद और नगदी भी बरामद की है।


जानकारी के मुताबिक एसपी देहात बुधवार की सुबह करीब 10 बजे अपने कार्यालय में बैठे हुए काम निपटा रहे थे। इसी दौरान दो व्यक्ति उनके कार्यालय में पहुंचे और जागरण के नाम पर रसीद कटवाने की बात कही। एसपी देहात ने दोनों को आराम से बैठाया। इस दौरान जागरण कहां पर हो रहा है, इस संबंध में जानकारी ली। इतना पूछने पर दोनों एसपी देहात को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद एसपी देहात को उन पर शक हुआ तो उन्होंने उनसे सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद उन्होंने अपने आप को जानसठ, थाना नई मंडी, जिला मुजफ्फरनगर यूपी निवासी बताया। जब उनसे पूछा गया की जागरण कहां पर हो रहा है इस पर भी वह सही जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद सिविल लाइन कोतवाली पुलिस दोनों को अपने साथ कोतवाली ले आई। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम कुंवरपाल व सुशील बताए हैं।

पकड़े गए दोनों शातिरांे ने बताया कि वह बेरोजगार हैं। जिस कारण वह जागरण के नाम पर फर्जी रसीद काट रहे थे। इससे पूर्व आरोपित तहसील व खाद्य पूर्ति कार्यालय भी रसीद काटने के लिए पहुंचे थे। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर मुकद्मा दर्ज करने की तैयारी रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *