बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में घर जा रहे व्यक्ति से चाकू की नोक पर हुई लूट के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि उनका एक साथी अभी फरार है। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई बाईक व नगदी बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक बीते कल परम सिंह पुत्र मुन्ने सिंह निवासी ग्राम जयरामपुर सांकली थाना स्योहरा जिला बिजनौर उ0प्र0 हाल टीन मार्केट रावली महदूद ने लिखित तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि वह बीते गुरुवार की शाम शिवालिक नगर तिराहे से कृपालनगर अपने घर पैदल जा रहा था, तभी तीन बाईक सवार अज्ञात व्यक्तियो ने उनके साथ मारपीट हाथापाई कर चाकू दिखाकर उसका मोबाइल फोन, 5000/ रू0 नगदी व आधार कार्ड लूट लिया। सूचना पर रानीपुर पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरो को देखते हुए दो लुटेरों सतबीर कुमार पुत्र मांगेराम व टिंकू पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम कैलनपुर,पुरकाजी उप्र को चिन्हित कर उन्हें मुखबिर की सूचना पर डी०पी०एस० स्कूल से सुभाषनगर जाने वाले कच्चे रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस, 01 अदद चाकू व 3000 रू0 नगदी बरामद की गई। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।