बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार घूमने आए यात्रियों से पैसे मांगने व ना देने पर झगड़े पर उतारू दो महिलाओं को पुलिस ने समझाने के बावजूद ना मानने पर हिरासत में ले लिया। दोनों आरोपी महिलाओं का शांतिभंग में चालान कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक हरिद्वार के शिवमूर्ति चौक के पास आने जाने वाले यात्रियों को पैसों को लेकर दो महिलाएं झगड़े पर उतारू हो गई। सूचना पर नगर कोतवाली की महिला पुलिसकर्मियों निशा सिंह व प्रीति ने मौके पर पहुंचकर उक्त महिलाओं संगीता चौधरी पत्नी राजेश चौधरी व निशा पत्नी पकंज निवासी उत्तर प्रदेश हाल निवासी सिडकुल को काफी समझाया गया,नहीं मानने पर उन्हें कोतवाली लाया गया। जहां दोनों आरोपी महिलाओं का शांतिभंग में चालान कर दिया गया।