परिवार सहित ऋषिकेश पहुंचे केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी; परमार्थ निकेतन मेे स्वामी चिदानन्द सरस्वती से की भेंट

Latest News political uttarakhand

ऋषिकेश। केन्द्रीय सडक परिवहन, राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी आज रविवार परिवार सहित योगनगरी ऋषिकेश पहुंचे। यह उन्होंने परमार्थ निकेतन में पहुंचकर स्वामी चिदानन्द सरस्वती से आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव के सफलतापूर्वक आयोजन की सभी को शुभकामनायें भी दी। शाम को वह गंगा आरती में शामिल हुए।

इससे पूर्व मंत्री नितिन गड़करी के परमार्थ निकेतन पहुंचने पर आश्रम के स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने उनका अभिनन्दन किया। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी कंचन गडकरी पुत्र व पुत्रवधू भी मौजूद रहे। इस मौके पर नितिन गड़करी ने कहा कि सड़कों की दृष्टि से वास्तव में भारत की पूरी तस्वीर बदल रही है। बेहतर होती सड़के और बढ़ती कनेक्टिविटी से लोगों की पहुंच शहरों तक हो रही है। इससे जहा एक ओर व्यापार में वृद्धि होगी वहीं लोकल उत्पादों को भी नए नए बाजार मिलेंगे,जिससे रोजगार के नए अवसरों पैदा होंगे।

इस अवसर पर नितिन गड़करी ने कहा कि यह अध्यात्म और योग का केन्द्र है यहां आने वालों को राष्ट्रप्रेम, राष्ट्रभक्ति, राष्ट्रगान, पर्यावरण और जल संरक्षण का संदेश मिलता हैं, जो वास्तव में अनुकरणीय है। यह वास्तव में आध्यात्मिक ऊर्जा का पावर हाउस है। उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव के सफलतापूर्वक आयोजन की शुभकामनायें भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *