हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बिल्केश्वर कॉलोनी के पास सुबह मॉर्निंग वाक पर निकले स्थानीय लोगों ने शव को देखा। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया में युवक की उम्र 30 साल के आसपास लग रही है। फिलहाल, युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। अमरजीत सिंह ने बताया कि बिल्केश्वर कॉलोनी के पास सुबह मॉर्निंग वाक पर निकले स्थानीय लोगों ने शव को देखा। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। उन्होंने कहा कि युवक के हाथ में अंकित नाम का टैटू बना हुआ है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
