यूपी का नशा तस्कर रियासुद्दीन आया पुलिस की गिरफ्त में;लंबे समय से था पुलिस की रडार पर;भारी मात्रा में स्मैक बरामद

Crime Haridwar

रिपोर्ट :- गणेश वैद

हरिद्वार। धर्मनगरी के युवाओं की रगों में नशे का जहर घोलने आए यूपी के नशा तस्कर को एनडीटीएफ टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी तस्कर के पास से भारी मात्रा में स्मैक बरामद की गई। आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए गठित एनडीटीएफ टीम को लंबे समय से यूपी का एक नशा तस्कर द्वारा हरिद्वार मेे आकर स्मैक की सप्लाई की सूचना मिल रही थी है। तभी से आरोपी तस्कर टीम की रडार पर था। शनिवार को मुखबिर की सटीक सूचना पर एनडीटीएफ व शहर कोतवाली की संयुक्त टीम ने आरोपी को इंडस्ट्रियल एरिया बिजली घर के पास से धर दबोचा। तलाशी के दौरान तस्कर के कब्जे से 102 ग्राम स्मैक बरामद की गई।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्मैक सस्ते दामों पर बरेली से खरीदकर हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में बेचता है। पकड़े गए आरोपी की पहचान रियासुद्दीन पुत्र अलाउद्दीन निवासी बांगरगंज हुसैन बाग थाना किला जिला बरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर कोर्ट में पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *