रानीपुर पुलिस ने वाहन चोर गैंग का किया खुलासा;4 गिरफ्तार,3 वाहन बरामद

Crime Haridwar

हरिद्वार। वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए रानीपुर कोतवाली पुलिस ने 4 अभियुक्तो को धर दबोचा। पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने 3 ई- रिक्शा बरामद कर लिए हैं। अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहा से सभी को जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक कनखल,रानीपुर सहित अलग अलग क्षेत्र निवासी ई- रिक्शा स्वामियों ने रानीपुर थाना क्षेत्र में अपनी ई- रिक्शा चोरी के सम्बन्ध में रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। एक के बाद एक क्षेत्र में हो रही ई- रिक्शा चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने एक टीम गठित की।

रविवार को पुलिस ने ई- रिक्शा चोरी की घटनाओं में शामिल 4 अभियुक्तों को पथरी रोह नदी स्थित रेग्यूलेटर पुल के पास गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने 3 ई- रिक्शा भी बरामद किए हैं। पूछताछ में अभियुक्तों की पहचान रोहित उर्फ पकौडी पुत्र नीलाधर (30 वर्ष) निवासी गोविन्दपुरी, रवि पुत्र प्रदीप कुमार (28 वर्ष) निवासी बबूना सिंह मार्ग शिवलोक कालोनी, सलमान पुत्र आजम (24 वर्ष) निवासी कुतुबशेर जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल टिबडी कालोनी रानीपुर व विनय पुत्र भारत निवासी ग्राम अटवारी थाना सकरन जिला सीतापुर उ0प्र0 हाल टिबडी कालोनी रानीपुर के रूप में हुई।

पुलिस पूछताछ में पता चला कि ये सभी एक गैंग बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। जिस भी ई- रिक्शा को चुराते थे उसकी नम्बर प्लेट उखाड़कर फेंक देते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पहले से दर्ज मुकदमे में आईपीसी की धारा 411,34 जोड़ते हुए पुलिस ने चारों को कोर्ट में पेश करने किया,जहा से सभी को जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *