बाबरी मामले में फैसला आने पर मिठाई खिलाकर मनाया जश्न

Haridwar Latest News Politics Roorkee social

हरिद्वार। बाबरी विध्वंस मामले में 28 वर्षों बाद आए बहुप्रतीक्षित निर्णय में सभी आरोपियों को बरी किए जाने के निर्णय की खुशी जाहिर करते हुए भाजपाइयों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर इस निर्णय का स्वागत किया।
भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी के श्रवण नाथ नगर स्थित कार्यालय पर आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहाकि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं। आज के इस निर्णय से देश के सभी राम भक्तों में खुशी की लहर है और लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, विनय कटियार समेत तमाम नेताओं को बरी किया जाना जनहित में एक प्रशंसनीय कदम है। भाजपा न्यायालय का पूरा सम्मान करती रही है। उन्होंने कहाकि स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने केस का फैसला 2000 पन्नों में लिखा। जज सुरेंद्र कुमार यादव ने फैसला पढ़ा। उन्होंने कहा कि घटना सुनियोजित नहीं थी। किसी भी आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं हैं। इसलिए सभी आरोपियों को बरी किया जाता है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए ही उस विवादित ढांचे को ढहाया गया। वक्ताओं ने आरोपी बनाए गए सभी लोगों को धर्म योद्धा बताया और कहा कि धर्म की रक्षा के लिए उन्होंने उस ढांचे को तोड़ा। आज कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। इससे पूरे देश के साथ ही संत समाज भी उत्साहित है और वो कोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हैं।
इस दौरान सतीश कुमार, रितेश गौड,़ विष्णु गोस्वामी, जयपाल रोहिल्ल,ा संजय त्यागी, दिनेश ध्यानी, हरीश ध्यानी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *