फैक्ट्री गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

acsident big braking Haridwar Latest News Roorkee

हरिद्वार। नारायण इंडस्ट्रीज रायपुर इंडस्ट्रीज एरिया भगवानपुर मंगलवार की अलसुबह एक फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग से फैक्ट्री के गोदाम का सामान जलकर राख हो गया। दमकल की कई गाडि़यों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।


जानकारी के मुताबिक सुबह साढ़े तीन बजे पुलिस को नारायण इंडस्ट्रीज रायपुर इंडस्ट्रीज एरिया भगवानपुर में फैक्ट्री के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही मौके पर प्रभारी भगवानपुर एवं प्रभारी रुड़की के नेतृत्व में तीन गाडि़यां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य किया।ं आग की सूचना पर सीएफओ भी मौके पर पहुँच,े परंतु आग को बढ़ते हुए देखकर मायापुर से 2 गाडि़यां, लक्सर, देहरादून से दो गाडि़यां एवं सहारनपुर से दो गाडि़यां मौके पर मंगाई गई।
आग इतनी भयावह थी के कई लाख लीटर पानी एवं

कई सौ लीटर फोम के इस्तेमाल के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया। नजदीकी गोदरेज इंडस्ट्रीज की तरफ इस आग को बढ़ता देख फायर सर्विस ने तत्परता से आग पर काबू पाया एवं नारायण इंडस्ट्री के एक हिस्से में ही आग को चारों तरफ से घेरकर बुझाया जिसमें करीब 7-8 घंटे का समय लगा।
दमकल कर्मियों की त्वरित कार्रवाई से आसपास मौजूद पचासों फैक्ट्रियों में आग फैलने से रोकी गई। प्राथमिक जाँच में पता चला की इंडस्ट्री के अंदर बल्ब एवं ट्यूबलाइट का काम चल रहा था तथा प्रीतम इंडस्ट्रीज का वेयरहाउस भी मौजूद था। आग लगने का कारण अभी पता नहीं लग सका है। आग के कारण पूरा रायपुर इंडस्ट्रियल क्षेत्र धुएं के गुबार से ढक गया। आग के कारण लाखों के नुकसान का अनुमान है।
गोदाम में लगी आग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *