भाजपाईयों ने यूपी ओबीसी मोर्चा का सह प्रभारी बनाए जाने पर किया डा. आर्य का स्वागत

Haridwar Latest News Politics Roorkee social

हरिद्वार। पूर्व राज्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. विनोद आर्य को यूपी बीजेपी ओबीसी मोर्चा का सह प्रभारी बनाये जाने पर मंगलवार को बीजेपी हरिद्वार मध्य मंडल द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया। प्रेस क्लब सभागार में आयोजित इस स्वागत समारोह में बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ता द्वारा विनोद आर्य को फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया।
इस मौके पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए डॉ. विनोद आर्य ने बीजेपी हाईकमान का धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हें चुनाव में उत्तर प्रदेश बीजेपी ओबीसी मोर्चा का सह प्रभारी बनाया गया है। संगठन द्वारा उन पर भरोसा करते हुए बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। वह हाईकमान के भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनावों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश को छह भागों में बांटा है। अभी तक उन्हें 07 कार्यक्रम मिले हैं। जल्द ही वह लखनऊ से ओबीसी मोर्चा की बैठक कर मोर्चे को मजबूत करने का काम करेंगे। 2022 के चुनाव में बीजेपी को चुनाव जिताने में ओबीसी मोर्चा की अहम भूमिका रहेगी। हरिद्वार से चुनाव लड़ने के नाम पर उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी भी पार्टी में टिकट के लिए ना तो दावेदारी की है और ना कभी टिकट मांगा है, ना ही कभी टिकट मांगूंगा, पार्टी द्वारा लिए गए निर्णय का वह सदैव सम्मान करते हैं, पार्टी द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी दी जाएगी वह उसका मजबूती से निर्वहन करेंगे।
इस मौके पर हरिद्वार मध्य मंडल के जिला अध्यक्ष एड. राजकुमार, रमेश उपाध्याय, महिपाल, महामंत्री धीरेंद्र, रवि जोशी, प्रवेश आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *