दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
पाडली गेंदा गांव में एक महिला ने छत के कुंडे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना से परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया।
बताया गया है कि पाडली गेंदा गांव निवासी रियासत की पत्नी रहिशा (60) ने किसी बात को लेकर रविवार की रात्रि छत के कुंडे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना का पता लगने पर परिजनों ने महिला के शव को नीचे उतार लिया। वही घटना की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वही मृतका के भाई आजाद ने आरोप लगाया कि ससुरालियों ने ही उसकी बहन की हत्या की है। उधर ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि पिछले लंबे समय से रईसा का भाई आजाद उससे मिलने नहीं आया था। इसी बात को लेकर उसने आत्महत्या कर ली। दोनों भाई-बहन के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। वहीं चौकी इंचार्ज सुनील रमोला ने बताया कि महिला के गले पर निशान है, लेकिन मौके पर उन्हें कोई रस्सी नहीं मिली। पुलिस पंचनामे की रिपोर्ट आने के इंतजार में है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मालूम होगा कि महिला की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की। फिलहाल पुलिस सभी ऐंगल से घटना की जांच में जुटी है।