हरिद्वार। सरकारी नल पर पानी भरने गई महिला से एक युवक ने छेड़छाड़ कर दी। पीड़िता ने लक्सर थाने में आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ व दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते दिन वह अपने घर के बाहर लगे सरकारी नल पर पानी भर रही थी। इसी बीच गांव का ही युवक वहां आया और पीछे से उसे पकड़ लिया व अश्लील हरकतें करते हुए उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।
आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट करते हुए जानलेवा हमला किया। शोर शराबे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर आ गए। जिस पर आरोपी मौके से फरार हो गया। लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रोथाण ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।