तपोवन क्षेत्र में दिखा बारिश का तांडव, मलबे में दबे वाहन

acsident big braking dehradun Latest News Rishikesh

ऋषिकेश। उत्तराखंड में इन दिनों बारिश के रूप में आसमानी आफत का कहर लगातार जारी है। पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश से मैदानी क्षेत्रों में भी नदी-नाले उफान पर हैं। ऋषिकेश में पर्वतीय क्षेत्र से आए पानी और मलबे ने तबाही मचाई। नाले उफान पर आ गए और इससे इलाके में मलबा भर गया।


तपोवन क्षेत्र में बीती देर रात पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले नाले में अचानक उफान आ गया। जिसकी चपेट में आकर कई वाहन मलबे में दब गए। प्रशासन की ओर से यहां राहत कार्य किए। बुधवार को यहां चारों तरफ मलबे में फंसी गाडि़यां नजर आईं। नरेंद्र नगर के पर्वतीय क्षेत्र में हुई वर्षा का असर तपोवन क्षेत्र में भी देखा गया। बीती देर रात यहां आने वाला बरसाती नाला अचानक उफान पर आ गया। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते नाले ने विकराल रूप धारण कर लिया। सड़क के किनारे खड़े वाहन मलबे में दब गए। गाडि़यां मलबे में फंस गईं। क्षेत्र की राजस्व उपनिरीक्षक निधि थपलियाल ने बताया कि सभी क्षेत्र से मलबा हटाने और वाहनों को निकालने का काम शुरू किया जा रहा है। क्षेत्र में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *