अधिकारियों की सद्शुद्धि के लिए किया यज्ञ

Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थय उत्तराखंड के पूर्व घोषित आंदोलन कार्यक्रम के तहत दूसरे चरण में आज प्रदेश के समस्त जिलों में महानिदेशालय और आयुर्वेद विश्वविद्यालय के अधिकारियों के लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा, प्रदेश प्रवक्ता शिवनारायण सिंह ने कहा कि महानिदशालय ओर विश्वविद्यालय के अधिकारियों को सद्बुद्धि आये और कर्मचारियों की मांगों का निस्तारण हो, नहीं तो जल्द ही आमरण अनशन किया जाएगा। महामंत्री सुनील अधिकारी, ऑडिटर महेश कुमार ने कहा कि 24 व 25अगस्त को जिलाधिकारी व नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। 26 अगस्त से कर्मचारी पूरे प्रदेश में क्रमिक अनशन करेंगे। यदि 10 दिनों में कार्यवाही नहीं होती है तो प्रदेश पदाधिकारियों के साथ समस्त जनपदों के जिला अध्यक्ष, मंत्री और कार्यकारणी बारी-बारी से आमरण अनशन पर बैठेगे, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व विभागाध्यक्ष का होगा। बुद्धि शुद्धि यज्ञ में शिवनारायण सिंह, दीपक धवन, जयनारायण सिंह, छत्रपाल सिंह, गुरुप्रसाद गोदियाल, मंगल लाल आर्य, चंद्रप्रकाश, त्रिभुवंन पाल, नेलसन अरोड़ा, सुनील अधिकारी, ताजबर सिंह, त्रिलोक, राकेश चंद्र, अजय कुमार, मूलचंद चौधरी, महेश कुमार, मुकेश, सुरेश चंद्र, दिनेश नोटियाल, राकेश भंवर, संदीप शर्मा, रामपाल, दिनेश लखेडा, अजय रानी, नीलम, मुन्नी देवी, सुदेश, सत्यवीर सिंह इत्यादि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *