युवा विधानसभा सत्र में हरिद्वार के युवाओं ने लहराया परचम, जनहितैषी मुददों पर किया संवाद

dehradun Education Entertainment Haridwar Latest News Main News mumbai political Politics Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
अंकुर सैनी नगला को शिक्षा मंत्री, पवन कुमार पाल को विधानसभा उपाध्यक्ष और युवराज अंकित सैनी को विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष चुने जाने पर जनपद वासियों ने अपनी ओर से शुभकामनाएं दी। युवा आह्वान के तत्वधान में युवा विधानसभा 2020 गैरसैण उत्तराखंड में चतृथ बार हो रहे सत्र में हरिद्वार जनपद से सात युवा विधायकों ने अपनी अपनी विधानसभा से प्रतिभाग किया था, आज गैरसैंण युवा विधानसभा के तीसरे दिन अंकुर सैनी नगला ने शिक्षामंत्री उत्तराखण्ड होने के नाते नई शिक्षा नीति 2020 में किए गए बदलाव ओर उसमे संशोधन कर सभा में बिल पास किया। विपक्ष की तरफ से अच्छे-अच्छे सुझाव भी आए, उनका भी बिल में समावेश कर बिल को वोटिंग के आधार पर पास किया। विधानसभा के इन तीन दिनों में सत्ता ओर विपक्ष के बीच कई मुद्दों पर जोरदार बहस हुई और सदन की कार्रवाई निरंतर चलती रही। ज्वालापुर विधानसभा से प्रतिनिधित्व कर रहे शुभम सैनी आशु ने अपनी विधानसभा के अनेक मुद्दे लिखवाये। युवा विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे। मानवेंद्र राणा ने विपक्ष को आश्वासन देकर उन्हें शांत किया और सत्ता में बैठे मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्रिमंडलों से कुछ मुद्दों पर प्रश्न किए और उनका निस्तारण मांगा। इसी बीच मौके पर मौजूद गैरसैण विधानसभा के विधायक, चामोली से जिला पंचायत अध्यक्ष, युवा आह्वान के अध्यक्ष प्रकाश गोड, निदेशक रोहित ध्यानी, संचालक सौरव ममगाईं, लुशन टोडरिया, पुष्कर रावत आंदोलनकारी राज्य उत्तराखंड एवंअन्य कई स्वतंत्र सेनानी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *