आक्सीजन एक्सप्रेस के देहरादून पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का जताया आभार

dehradun Health Latest News Politics Roorkee social

ऑक्सीजन एक्सप्रेस के देहरादून पहुंचने पर सीएम तीरथ सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ऑक्सीजन प्रदेश में दोनों मंडलों में भेजी जाएगी। प्रदेश में पहले भी ऑक्सीजन की कमी नहीं थी, लेकिन जैसे-जैसे ऑक्सीजन बेड अस्पतालों में बढ़ रहे हैं, वैसे ही खपत भी बढ़ती जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 18 साल से ऊपर की आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन भी शुरू हो गया है।और इसको लेकर लोगो में खासकर युवा वर्ग में कोरोना को लेकर जागरूकता देखी जा सकती है।

सीएम तीरथ सिंह रावत ने केंद्र द्वारा भेजी गई आक्सीजन को हर्रावाला रेलवे स्टेशन से प्रदेशभर के विभिन्न स्थानों के लिए रवाना किया. इस मौके पर सीएम तीरथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड की विषम परिस्थितियों को देखते हुए राज्य को केंद्र सरकार की तरफ से भरपूर ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *