रुड़की/संवाददाता
पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा गैंगस्टर व अपराधों में निहित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये। इसी क्रम में झबरेड़ा पुलिस ने 1500-1500 के फरार चल रहे दो इनामी बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की।
सिविल लाइन कोतवाली में पकड़े गए इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि 30 जनवरी 2020 को झबरेड़ा थाने में सोनू पुत्र बिजेंद्र निवासी बुडपुर-नूरपुर थाना झबरेड़ा समेत तीन अन्य लोगों के विरूद्ध गैंगस्टर की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी धरपकड़ शुरू कर दी थी। मामले की जांच एसएसआई मंगलौर देवेंद्र रावत कर रहे है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र से गैंगस्टर के दो इनामी बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस ने उनसे पूछताछ करने के बाद उनका चालान कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। एसपी देहात ने बताया कि दोनों के खिलाफ झबरेड़ा थाने में कई आपराधिक मुक़दमे दर्ज है। एसएसपी हरिद्वार ने पुलिस टीम को ढाई हजार का इनाम देने की घोषणा की। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, दरोगा नरेंद्र रावत, चिंतामणि सकलानी व कॉन्स्टेबल रणवीर, इतेंद्र, विक्रम, प्रदीप, नरेश, शिवकुमार व सचिन शामिल रहे।