ऋषिकुल कालेज में कर्मियों ने क्यों की तोडफोड़, जाने पूरी खबर

dehradun Haridwar Health Latest News Roorkee social Uncategorized

हरिद्वार। डीडीओ कोड लागू करने की मांग कर रहे ऋषिकुल व गुरूकुल आयुर्वेदिक कालेजों के कर्मचारियों की संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले विभिन्न संवर्गो के कार्मिकों का ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज में पांच दिनों से धरना जारी था।
छठे दिन बुधवार को ऋषिकुल और गुरुकुल आयुर्वेद कॉलेज के चतुर्थ कर्मचारियों ने संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति के तत्वावधान में दोनों कॉलेज और अस्पतालों में तालाबंदी कर विरोध जताया। डीडीओ कोड बहाली की मांग को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन ने छठे दिन हिसंक रूप ले लिया। कर्मचारियों ने जहां कालेज परिसर में तालाबंदी की वहीं कमरों में तोड़फोड़ भी की। कर्मचारियों ने कमरों में रखे कुर्सी और मेज को पटकर अपने गुस्से का इजहार किया। कर्मचारियों के उग्र व्यवहार के कारण वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कर्मचारियों का कहना था कि विश्वविद्यालय गठन के बाद से ही ऋषिकुल एवं गुरूकुल के कार्मिकों को डीडीओ कोड के माध्यम से वेतन नहीं देेकर विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी हठधर्मिता एवं मनमानी कर रहा है। कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। कर्मचारियों के धैर्य की सीमा समाप्त हो रही है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार कोषागार से वेतन दिए जाने के आदेश जारी नहीं करती आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान मोहित मनोचा, धीरज उपाध्याय, समीर पाण्डेय, खीमानन्द भट्ट, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के संगठन के प्रदेश महामंत्री दिनेश लखेड़ा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *