पुरानी पंेशन बहाली की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा उत्तराखंड के आह्वान पर शुक्रवार को चिकित्सा स्वास्थ्य के कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आज के दिवस पर पेंशन बंद करने को लेकर काला दिवस घोषित कर काली फीती, काला मास्क व काली टोपी पहन कर प्रदर्शन किया।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा लेब टेक्नीशियन एसओ के प्रदेश सचिव महावीर चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज वर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहाकि जब तक पेंशन बहाली नही होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
डॉ. रविन्द्र चौहान फार्मेसिस्ट संवर्ग से कमलेश कुमार ने कहा कि अधिकारी, कर्मचारियों के साथ हमेशा से नाइंसाफी होती आ रही है। जबकि कोरोना महामारी में कर्मचारियों, अधिकारियों ने अपने परिवार की परवाह न करते हुए रोगियों की सेवा की किन्तु उसका सिला हमंे ये दिया जा रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा, प्रदेश ऑडिटर महेश कुमार ने कहा कि संघ हमेशा से ठेका प्रथा और संविदा का विरोध करता रहा ह,ै इसलिये 30 सितम्बर को गुरुकुल में कार्यरत पीआरडी कर्मी रवि की दुर्घटना में मौत होने के कारण आज उसके बच्चे व परिवार असहाय हो गया है। सरकारी सेवा में कम से कम मृतक आश्रित में सेवा का मौका ओर पेंशन का प्राविधान था, जो बिल्कुल समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने मृतक के गुजर बसर के लिए 20 लाख का मुआवजा और उसकी पत्नी को उसकी जगह सेवा में लेने की मांग की।
प्रर्दशन करने वालों में डॉ. रविन्द्र चौहान, दिनेश लखेडा, राकेश भँवर, महावीर चौहान, नरेंद्र चौहान, प्रदीप मौर्य, राजेन्द्र तेश्वर, सुरेश, मूलचंद चौधरी, कमलेश कुमार, महेश कुमार, रजनी इत्यादि प्रमुख थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *