हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं ने शिवमूर्ति चैक पर सुनील सेठी के नेतृत्व में शिक्षा विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने निजी स्कूलों द्वारा आन लाईन क्लासेस के नाम पर फीस जमा करवाने के लिए बनाए जा रहे दवाब और हाल ही में एक स्कूल के प्रबंधक द्वारा अभद्र भाषा का उपयोग करने को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही बताया। सेठी ने कहा कि लगातार कोरोना काल में आर्थिक संकट से जूझ रहे अभिवावकों पर कुछ निजी स्कूल फीस जमा करवाने को दवाब बना रहे हैं और फीस जमा न करवाने पर आन लाईन क्लास से बच्चांे को हटा रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहाकि ये सब शिक्षा विभाग की कुम्भकर्णी नींद की वजह से हो रहा है। लगातार अभिवावकों की शिकायतों के बावजूद शिक्षा विभाग के अधिकारी सम्बंधित स्कूलों पर कार्यवाही करने की जगह उन्हें संरक्षण दे रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मायापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष जितेंद्र चैरसिया, जागृति व्यापार मंडल अध्यक्ष नाथीराम सैनी एवं जिला उपाध्यक्ष तरुण व्यास ने कहा कि अभिवावक परेशान हंै और निजी स्कूल वाले अनावश्यक दबाब बनाकर उन्हें और परेशान कर रहे है। कोरोना काल में कुछ स्कूल फीस नहंी मांग रहे लेकिन कुछ स्कूलांे ने सारी हदें पार कर दी हैं क्योकि उन्हें शिक्षा विभाग का संरक्षण प्राप्त है। जबरन स्कूलो से महंगे पाठ्यक्रम की बिक्री कर अनावश्यक फीस जमा कर ऐसे विपत्ति के समय भी अभिवावकों को लूटा जा रहा है। अभिवावक जगह-जगह भटक रहे हंै। कई स्कूलों की लिखित शिकायते देने के बाद भी अभिवावकों को न्याय नही मिल रहा। उन्होंने कहाकि अगर जल्द अभिवावकों को राहत नहीं दी गई तो जिम्मेदार विभाग शिक्षा विभाग के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा। िवरोध जताने वालों में मनोज कुमार आदित्य, पंकज माटा,पवन अग्रवाल, कृपाल शर्मा, मुकेश अग्रवाल, राजेश भाटिया, पिंकू सरदार, कमल अग्रवाल, सदन लाल साहू, उमेश चैधरी, अश्वनी भरद्वाज,रवि धीमान, राजा कुमार, मयूर उप्रेती, गोपाल कुमार, शेखर अग्रवाल,अरविंद अग्रवाल, निखिल शर्मा, सोनू कुमार, दीपक पांडेय, राजेश सुखीजा उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत