शांतिकुंज ने सप्तऋषि एवं भोपतवाला क्षेत्र में बांटे कम्बल

Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। इन दिनों पूरा उत्तर भारत ठंड की ठिठुरन की चपेट है। पहाड़ के साथ मैदानी क्षेत्र में भी पिछले कई दिनों से अधिक पारा गिरा हुआ दर्ज हो रहा है। इस कारण लोगों को अत्यधिक ठंड के बीच समय बताना पड़ रहा है। ऐसे में शैलदीदी ने गरीबों एवं जरूरतमंदों के बीच ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरित करने का निर्णय लिया।
शांतिकुंज अधिष्ठात्री शैलदीदी ने कहा कि गायत्री परिवार अपने आराध्य पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा बताये गये सूत्र पीड़ित मानवता की निःस्वार्थ भाव से की सेवा-सहयोग ईश्वर आराधना समान है। इसमें अपनी क्षमता के अनुरूप कार्य करते रहना चाहिए। शांतिकुंज इस दिशा में अपनी स्थापना काल से ही पीड़ितों व जरूरतमंदों की सेवा-सुश्रुषा करता आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिन में और अधिक ठंड पड़ने के आसार है। इसे देखते हुए गायत्री परिवार प्रमुखद्वय डॉ. प्रणव पण्ड्या व शैलदीदी ने गरीबों व जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटने हेतु अपनी टीम को निर्देशित किया। तत्क्षण टीम द्वारा सर्वे कर सप्तऋषि एवं भोपतवाला क्षेत्र के उन गरीबों को जिन्होंने बिना गरम कपड़ों के रात गुजारने को मजबूर थे, उनके बीच देर रात आवश्यकतानुसार कंबल बांटे।
टीम के दलनायक नरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि विगत कई दिनों से रात को कंबल लेकर चिह्नित क्षेत्र में टीम पहुंचती है और जरूरतमंद लोगों में कंबल वितरित करती है। अब तक चार सौ से अधिक लोगों तक कंबल पहुंचाए जा चुके हैं। गायत्री परिवार प्रमुखद्वय डॉ. प्रणव पण्ड्या व शैलदीदी के निर्देशन में समय-समय पर यह क्रम आगे भी जारी रहेगा। देर रात्रि भारतमाता मंदिर, राठी चैक, खड़खड़ी, सर्वानंद घाट, सूखी नदी, पावनधाम से लेकर ठोकर नं 1 से 18 तक सेवा कार्य हेतु गयी टीम में संतोष सिंह, अरुण तोमर, गोपाल शर्मा, प्रेम साहू, दीपक, अश्विनी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *