हरिद्वार। श्री राम नाम विश्व बैंक समिति के तत्वावधान में रविवार को 7 वें दिन लगातार हरकी पौड़ी व उसके आसपास के रैन बसेरों में फसें हुए तीर्थ श्रद्धालुओं व जरूरतमंद लोगों के लिए राहत अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत श्री राम नाम विश्व बैंक समिति की ओर से एक हजार मास्क, हैंड सेनिटाइजर व भोजन सामग्री वितरित की गई।
श्री राम नाम विश्व बैंक के राष्ट्रीय महासचिव पं. सुमित तिवारी ने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी विश्व मे विकराल रूप लेती जा रही है। जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 मार्च से सम्पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है। अकस्मात हुए इस लॉकडाउन के कारण बहुत से तीर्थश्रद्धालु व बाहर से आये हुए लोग हरिद्वार में फसें हुए हैं। जिस कारण उन्हें बहुत सी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम अपनी संस्था के माध्यम से विगत सात दिनों से लगातार जरूरत मंद लोगों तक राहत सामग्री व भोजन सामग्री पहंुचाने में प्रयासरत है।
सुमित तिवारी ने बताया कि प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का पालन करते हुए भूपतवाला, मोतीचूर फाटक, लॉजीवाला, रोडीवेल वाला, मध्य हरिद्वार, इंद्रा बस्ती, ऋषिकुल बस्ती, कनखल, आदि क्षेत्रों में लगभग 1000 एक हजार से ज्यादा मास्क, भोजन सामग्री, व हैंड सेनिटाइजर वितरित किये व लोगों को जागरूक कर, उनसे अपने घरों में रहने की अपील की। जिससे इस भयानक महामारी से निपटा जा सके।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहयोग करने वालों में बादल गोस्वामी, संस्था से जुड़े श्याम सम कौशिक कैनेडा वाले, डॉ. समीर सिंह, आशीष गोस्वामी, राजू गौड़, नवनीत तिवारी, आशीष शर्मा, प्रेम शर्मा, तेज प्रकाश साहू, वीर, गोविंद आदि शामिल रहे।