हनुमान जी का 11 किलो भोग लगा देश की खुशहाली के लिए की प्रार्थना
हरिद्वार। जहां लोगों पर कोरोना की मार पड़ रही है। वहीं कोरोना के कारण भगवान भी लॉकडाउन का पालन करने को मजबूर हैं। नवरात्रि पर्व हो या रामनवमी पर्व तथा श्री हनुमान जयंती सभी पर्वों पर भगवान के द्वारा भक्तों के लिए बंद रहे। हनुमान जयंती पर भी कोरोना का प्रकोप भारी दिखायी दिया। लॉकडाउन के कारण मंदिर बंद होने के चले लोगों ने घरों में रहकर ही हनुमान जंयती का पर्व मनाया। लोगों ने घरों में ही रहकर कोरोना को समाप्त करने के लिए हनुमान चालीसा व सुंदर कांड का पाठ किया। लोगों ने भगवान हनुमान जी की आराधना कर विश्व में ॅैफैली कोरोना महामारी को दूर करने के लिए प्रार्थना की।
वहीं दूसरी ओर महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने हनुमान जयंती के पावन अवसर पर देश के नागरिकों की खुशहाली को 11 किलो प्रसाद का भोग लगा पूजा अर्चना करते हुए कोरोना से जंग लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी, पत्रकार बंधुआंे, बैंक कर्मी, व सरकारी कर्मचारियों जो ड्यूटी में लगे हैं, की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। देश की सेवा में लगे निडर वीर योद्धाओं के उत्तम स्वास्थ की मंगल कामना करते प्रार्थना की। उधर श्री राम नाम विश्व बैंक समिति ने भी हनुमान जंयती पर घरों में रहकर हनुमान चालीसा का पाठ किया तथा कोरोना के संकट से निजात दिलाने की भगवान से प्रार्थना की।