सलेमपुर औद्योगिक क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूरों की सेवा में जुटे समाजसेवी लोग, दोनों टाइम बांट रहे भोजन

dehradun dharma Haridwar Health Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता

सलेमपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों के सामने लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही जीवन यापन की समस्या उत्पन्न हो गई थी। साथ ही उन्हें खाने-पीने की वस्तुओं के साथ ही पैसे की भी तंगी थी। इसी के मद्देनजर समाजसेवी लोगों ने मिलकर ऐसे लोगों की लॉकडाउन के चलते सेवा करने का निर्णय लिया। इसी सेवाभाव को लेकर लॉकडाउन के बाद से ही लगातार समाजसेवी लोग उन्हें दो-टाइम का खाना खिलाकर इस सकंट की घड़ी में उनकी परेशानी को कम करने का काम कर रहे है। उनके इस कार्य में क्षेत्रीय पुलिस भी सहयोग कर रही है।
समाजसेवी हनीश अरोड़ा ने बताया कि सलेमपुर औद्योगिक क्षेत्र में बड़ी संख्या में स्थानीय व बाहरी मजदूर तबके के लोग यहां लगी कंपनियों में कार्य कर अपनी गुजर-बसर करते है, लेकिन सम्पूर्ण देश में लॉक डाउन के चलते कंपनियों पर ताले लग गए और मजदूर वर्ग के सामने जीवन-यापन का संकट गहरा गया। इस संकट की घड़ी में ऐसे लोगों की वह टीम के साथ हरसंभव मदद कर रहे है और उन्हें सुबह-शाम का भोजन भी उपलब्ध करा रहे है ताकि इस संकट की स्थिति में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये। वही उनके इस कार्य मे पुलिस का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। दरोगा नवीन पुरोहित ने बताया कि सामाजिक दूरी बनाकर लोगो को भोजन बांटा जा रहा है। साथ ही उनसे घरों में ही रहने की अपील की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *