हरिद्वार (बद्रीविशाल)। उत्तराखंड शासन ने उच्च न्यायालय नैनीताल में पैरवी करने के लिए हरिद्वार के अधिवक्ता हिमांशु सेन सहित 15 अधिवक्ताओं को विधि अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है।
उत्तराखंड शासन के न्याय विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल में 15 विधि अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जिसके अनुसार में हरिद्वार जिला न्यायालय में प्रैक्टिस कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता हिमांशु सेन को क्रिमिनल साइड में ब्रीफ होल्डर नियुक्त किया है। जबकि एन एस पुंडीर व गणेश दत्त कांडपाल को उप महाधिवक्ता सिविल, श्रीमती मनीषा राणा सिंह व शैलेंद्र सिंह चौहान को उप महाधिवक्ता क्रिमिनल, संदीप कुमार को स्थाई अधिवक्ता सिविल, प्रदीप लोहनी, प्रभात कांडपाल, विकास उनियाल एवं श्वेता बडोला डोभाल को ब्रीफ होल्डर क्रिमिनल, गिरीश चंद जोशी व सिद्धार्थ बिष्ट को सहायक शासकीय अधिवक्ता और हरगोविंद पंत, दिनेश बनकोटी कोठी व नवीन तिवारी को ब्रीफ होल्डर सिविल नियुक्त किया गया है।