लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही चोरी की बाइक व मोबाइल बरामद

big braking Crime dehradun Haridwar Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
कलियर थाना क्षेत्र के मेहवड कला में चार दिन पूर्व हुई बाईक लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से लूटी गई बाईक एवं मोबाईल फोन आदि बरामद किए गए।
घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से रुड़की कोतवाली क्षेत्र और कलियर थाना क्षेत्र में लूट और छीना झपटी की घटनाएं प्रकाश में आने पर एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर कलियर थानाध्यक्ष और एसओजी प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। 2 जनवरी को स्थानीय पुलिस व एसओजी की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों को मेहवड़ तिराहे के पास से हिरासत में लिया गया। आरोपियों के पास से 29 जनवरी को मेहवड तिराहे के समीप से लूटी गई बाईक और पीड़ित का मोबाईल, आधार कार्ड आदि बरामद किया गया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह चाकू के बल पर रात के अंधेरे में सुनसान राहों पर चलते लोगों से लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने धनोरी बावन्दरा के पास से और रुड़की से मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। आरोपियों ने अपना नाम रोहित पुत्र महिपाल निवासी वर्ल्ड बैंक कॉलोनी बाजुहेड़ी, महफूज पुत्र मेहबूब निवासी बाजूहेड़ी, जुनेद पुत्र इरशाद निवासी मेहवड़ कला बताया। टीम में थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला, उप निरीक्षक गिरीश चंद, यशवंत खत्री, कॉन्स्टेबल श्रीकांत, हनीफ, सुरजीत सिंह, पप्पू कश्यप, देवी प्रसाद उप्रेती शामिल रहे। वहीं एसओजी टीम में प्रभारी जहांगीर अली, हेड कॉन्स्टेबल अहसान अली,सुरेश रमोला, रविन्द्र खत्री, महिपाल, नितिन आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *