कुंभ में 1,500 गणवेश धारी स्वयंसेवक देंगे यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में अपना योगदान, वैक्सीन की अनिवार्यता पर नहीं मिला संतोषजनक जवाब

acsident big braking Business Contact Us dehradun dharma Education Entertainment Haridwar Health Latest News Main News political Politics Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
आगामी 1 अप्रैल से शुरु होने जा रहे दिव्य ओर भव्य महाकुंभ में आरएसएस के 1,500 स्वयंसेवक यातयात की व्यवस्था में अपना योगदान देंगे। आगामी 7 से 15 अप्रैल तक आयोजित होने वाले इस मेले में पूरे प्रदेश के स्वयंसेवी हिस्सा लेंगे। इस दौरान स्थानीय स्वयंसेवी, यातयात व्यवस्था में खड़े स्वयंसेवियों के खानपान और अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सम्भालेंगे।


आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को उक्त जानकारी संघ प्रचारक उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश नरेश कुमार ‘विकल’ ने दी। उन्होंने बताया कि कल (आज) से हरिद्वार में दिव्य ओर भव्य रुप से आयोजित होने जा रहे महाकुंभ में यातायात व्यवस्था सम्भालने में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 1,500 स्वयंसेवी पूर्ण गणवेश धारण कर व्यवस्थाएं सम्भालेंगे। इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा उनका एसपीओ कार्ड और एक यातायात जैकेट दी जाएगी। साथ ही 9 अप्रैल तक पुलिस अधिकारियों द्वारा सभी स्वयंसेवियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुम्भ में पुलिस द्वारा बनाये गए 16 सेक्टरों में 16 प्रमुख व सह-प्रमुख बनाये गए हैं, इसके साथ ही 46 प्वाइंटो पर 10 स्वयंसेवक हर समय मौजूद रहेंगे, जो 5-5 स्वयंसेवक के रुप मे दिन और रात में अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने कहा कि इनमें 700 स्वयंसेवी ऐसे है, जो 24 घण्टे व्यवस्था में उपस्थित रहेंगे, वहीं 800 स्वयंसेवी समयानुसार रात ओर दिन की 12-12 घण्टे की सेवाएं देंगे। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवियों के आराम और ठहरने के लिए जिले में तीन बेस कैंप बनाये गए हैं, जिसमें एक आनन्दरस्वरूप आर्य सरस्वती विधा मन्दिर रूड़की, बीएचएल सरस्वती विधामन्दिर और हरिद्वार के मायापुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल को बेस कैंप के रूप में तैयार किया गया है। इन कैम्पों में स्वयंसेवी ड्यूटी के बाद आराम और खानपान आदि से निवृत होंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी स्वयंसेवियों का रैपिड टेस्ट कराया जाएगा, जबकि उन्होंने कोरोना वैक्सीन की अनिवार्यता पर कोई संतोषजनक जवाब नही दिया।
पत्रकार वार्ता में महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद महाराज, विभाग कार्यवाहक अनुज आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *