बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। रुड़की के एक घर में हुई लाखों के गहने व नगदी चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी के गहने व नगदी बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक बीती 10 जून को रुड़की के प्रीत विहार रुड़की निवासी एक महिला ने कोतवाली गंगनहर पर अपने घर से नगदी व लाखों की ज्वेलरी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। महिला की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में पुलिस को घटना के तार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात बावरिया गिरोह से जुड़े मिले। जिसके बाद एक टीम बनाकर उत्तर प्रदेश भेजा गया, जहां संदिग्धों की पहचान व पुष्टि हुई।
आरोपियों की धरपकड़ में जुटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लोहे के पुल के पास नहर पटरी कोतवाली गंगनहर क्षेत्र से दो आरोपियों अंकुश और काले को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से चोरी के करीब 05 लाख रुपये के गहने व 52 हजार रुपये की नगदी बरामद हुई।
पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम पते अंकुश पुत्र जोगेंद्र निवासी डसना मसूरी जिला गाजियाबाद व काले पुत्र ओमप्रकाश निवासी अतरौली थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद यूपी बताए।पुलिस की गिरफ्त में आया अंकुश गैंग का सरगना भी है साथ ही थाना डासना मसूरी का हिस्ट्रीशीटर है जिसके खिलाफ पहले से कई मुकदमें दर्ज है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।