फर्जीवाड़ाः मृत महिला के नाम से जमीन का कर दिया बैनामा, 7 के खिलाफ मुुकद्मा

Crime Haridwar Latest News Roorkee

हरिद्वार। जनपद के लक्सर में मृत महिला के नाम से जमीन का बैनामा करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि सौतेली मां ने फर्जी तरीके के उसकी मां बनकर उसके नाना की जमीन अपने नाम करा ली और नाना के बैंक खाते से लाखों रुपये भी निकाल लिए। पीडि़त ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। तब पीडि़त ने कोर्ट की शरण ली है। अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बता दें कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के पुरवाला गांव निवासी नीटू ने कोर्ट को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके नाना प्रकाशा निवासी मोहम्मदपुर कुन्हारी के नाम पुरवाला गांव में तीन बीघा भूमि थी। उसकी मां सीतो देवी उसके नाना की इकलौती संतान थी। 15 नवंबर 1998 में उसकी मां सीतो देवी की मृत्यु हो गई थी। बाद में उसके पिता समय सिंह ने सिमली निवासी सीता नाम की महिला से दूसरी शादी कर ली थी।
उसकी सौतेली मां सीता देवी ने मुंडाखेड़ा निवासी रामकिशन और पुरवाला निवासी पवन कुमार व शेषराज के साथ मिलकर योजना बनाई और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खुद को सीतो देवी दर्शाते हुए 1 अक्टूबर 2020 को जमीन को रामकिशन के नाम कर दिया। इसके बाद 5 अप्रैल 2021 को जमीन का बैनामा रामकिशन से अपने नाम करा लिया। इसके बाद उसकी सौतेली मां ने 24 दिसंबर, 2021 को फर्जी तरीके से जमीन का बैनामा सुल्तानपुर निवासी इकराम के नाम कर दिया।
आरोप है कि उसकी सौतेली मां ने धोखाधड़ी कर उसके नाना के खाते से उनकी पुत्री बनकर लाखों रुपए की रकम निकाल ली। मामले की जानकारी होने पर उसने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिस पर उसने अपने अधिवक्ता शेरअली के माध्यम से न्यायालय को प्रार्थना पत्र देकर मामले में कार्रवाई की मांग की।
कोर्ट ने आरोपी सिमली निवासी सीता देवी, रामकिशन, पवन कुमार, शेषराज, इकराम अली, अशरफ अली निवासी सुल्तानपुर और हशरत अली निवासी शाहपुर शीतला खेड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश लक्सर कोतवाली पुलिस को दिए है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सभी सातों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *