बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। जिले में गौ तस्करों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने भारी मात्रा में गौमांस के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। मौके से गौकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद कर पुलिस ने गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर तस्करों को जेल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को थाना भगवानपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सिकरोड़ा में आम के बागों में कुछ लोग मिलकर गोकशी कर रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताई जगह से करीब 1000 किलोग्राम गौमांस, गौवंशीय अवशेष, तथा गोकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए। मौके से 2 तस्करों अलीम पुत्र सलीम एवं साकिब पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम सिकरोड़ा, थाना भगवानपुर को गिरफ्तार कर लिया जबकि कुछ आरोपी पुलिस को देख मौके से फरार हो गए।
पकड़े गए तस्करों पर गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। वहीं इनके फरार साथियों की तलाश में पुलिस जुटी है।